तेल की बढ़ी कीमत के विरोध में फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

गिद्दड़बाहा के गांव चोटियां के कांग्रेसी कार्यकताओं ने पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:44 PM (IST)
तेल की बढ़ी कीमत के विरोध में फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
तेल की बढ़ी कीमत के विरोध में फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

गिद्दड़बाहा के गांव चोटियां के कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा सरपंच जसविदर सिंह चोटियां के नेतृत्व में गांव चोटियों में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल की लगातार दामों में बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया।

सरपंच जसविदर सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बढ़ोतरी करना समझ से परे है। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा पेट्रोल एवं डीजल का दाम भारत में है।

केंद्र सरकार यहां की आम जनता खासकर मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग के जेबों में डाका डालने का काम कर रही है। देश की जनता लगातार महंगाई की मार झेल रही है। केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों का फायदा देश की जनता को न देकर खुद अपना खजाना भर रही है।

chat bot
आपका साथी