कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे रहबर

कोविड-19 के चलते जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सार्थक ककदम उठाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:02 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:37 PM (IST)
कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे रहबर
कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे रहबर

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

कोविड-19 के चलते जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सार्थक कदम उठाए गए हैं। डिप्टी कमिश्नर एमके अराविद कुमार द्वारा इससे लोगों को बचाने के लिए रहबरों की नियुक्ति की गई है। समाजसेवी संस्थाओं के नुमाइंदे, लोक नुमाइंदे और अन्य मोहतबार व्यक्ति इस टीम में शामिल किए गए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा इन रहबरों को पिछले दिनों विशेष बैज लगाए गए। इन रहबरों के सहयोग से प्रशासन द्वारा आम लोगों को कोविड-19 महामारी से बचने के लिए जागृत किया जाएगा। लार्ड बुद्धा चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन और मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल ने डिप्टी कमिशनर द्वारा टीम रहबर की स्थापना को प्रशंसनीय बताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा किए जाने से कोविड-19 के प्रकोप को रोकने में अधिक सफलता मिलने की उम्मीद भी जागी है।

प्रेस सचिव पूनम नागपाल ने बताया है कि पिछले दिनों मिशन प्रधान और फस्ट सीनियर उप प्रधान को जिला अधिकारियों द्वारा बकायदा तौर पर बैज लगा कर टीम में शामिल किया गया। मिशन के सभी पदाधिकारियों और मैंबरों ने उक्त दोनों अगूओं को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी