एकता कन्वेंशन में शामिल होंगे अध्यापक

डेमोक्रेटिव टीचर्स फ्रंट की पहकदमी के चलते अध्यापक एकता कन्वेंशन में भाग लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:12 PM (IST)
एकता कन्वेंशन में शामिल होंगे अध्यापक
एकता कन्वेंशन में शामिल होंगे अध्यापक

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

डेमोक्रेटिव टीचर्स फ्रंट की पहकदमी के चलते अध्यापक एकता कमेटी की तरफ से पहली अक्टूबर को जालंधर के देश भगत यादगारी हाल में की जाने वाली एकता कंवेंशन में शमूलियत करने के लिए जिला स्तर पर अध्यापकों की अलग-अलग संघर्षशील जत्थेबंदी के नेताओं की तरफ से बैठक डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब जिला इकाई मुक्तसर के प्रधान पवन कुमार की अगुआई में होगी।

बैठक में अध्यापक एकता को समय की जरूरत मानते हुए परमात्मा सिंह, अशोक पूनिया, रवि कुमार सिंह, मनिदर सिंह, सतविदर सिंह, अनिल कुमार, विशू छाबड़ा, तथा सुभाष चंद्र ने इसमें शमूलियत करने का फैसला किया। जसविदर सिंह ने बताया कि 2017 में डीटीएफ अध्यापक मंच, 3442 अध्यापक यूनियन तथा 7654 अध्यापकों आदि हुई एतिहासिक एकता के बाद पहली अक्टूबर 2020 को जालंधर में जत्थेबंदियों की तरफ से की जा रही एकता कंवेंशन, पंजाब की अध्यापक लहर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना साबित होगी।

chat bot
आपका साथी