टीबी मरीज को समय पर मिले इलाज तो हो जाता है ठीक : डा . राजीव जैन

सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला के दिशा निर्देशों और डॉ. राजीव जैन की अगुआई में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 03:18 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 03:18 PM (IST)
टीबी मरीज को समय पर मिले इलाज तो हो जाता है ठीक : डा . राजीव जैन
टीबी मरीज को समय पर मिले इलाज तो हो जाता है ठीक : डा . राजीव जैन

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) :

सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला के दिशा निर्देशों और डा. परवजीत सिंह गुलाटी सीनियर मेडिकल अफसर की अगुआई में सिविल अस्पताल में विश्व टीबी दिवस मनाया गया। इस मौके पर मेडिकल अफसर डा. राजीव जैन ने टीबी की बीमारी के लक्षण और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी टीबी के लक्षण जैसे कि दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी, बुखार, भूख न लगना, वजन का कम होना आदि आदि नजर आता है तो वह जल्द से जल्द सरकारी अस्पताल में आकर अपनी जांच करवा कर इलाज शुरू करवा सकता है, यह सुविधा मुफ्त में दी जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2025 तक टीबी को खत्म करने का जो लक्ष्य माना है, उसे आम जनता, समाजसेवी संस्थाएं और सेहत विभाग की साझेदारी के साथ ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि आपके आस-पास या परिवार में किसी व्याक्ति को टीबी के लक्षण दिखाई दे तो उसे नजदीक के सेहत केंद्र में जांच के लिए जरूर लेकर जाएं तथा उसकी जांच करवा समय पर इलाज शुरू करवाएं। टीबी के मरीज को अन्य लोगों का ध्यान रखते हुए इधर-उधर नहीं थूकना चाहिए, मास्क का उपयोग करें तथा घर में साफ-सफाई का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।

टीबी की जांच और दवाएं सरकारी अस्पताल में पूरी तरह से मुफ्त में दी जाती हैं। इस मौके नैंसी मोंगा, एमएलटी, रोहित मक्कड़, जसविदरपाल एमपीडब्ल्यू, उप वैद्य धलविन्दर सिंह, गगनदीप कुमार और आइए हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी