सफाई सेवक 13 से अनिशचकालीन हड़ताल पर जाएंगे

नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:25 PM (IST)
सफाई सेवक 13 से अनिशचकालीन हड़ताल पर जाएंगे
सफाई सेवक 13 से अनिशचकालीन हड़ताल पर जाएंगे

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब : नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर ईओ जगसीर सिंह धारीवाल को ज्ञापन सौंपा। सफाई सेवक यूनियन के प्रधान राजेश कुमार बॉबी टांक ने बताया कि पंजाब सफाई सेवक यूनियन के आह्वान पर 13 मई से सफाई कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। इस मौके पर यूनियन के सदस्यों ने कहा कि सफाई कर्मियों को कोरोना जैसी महामारी में भी काम करना पड़ रहा है, जबकि लोग आजकल अपना बचाव करने के लिए घरों में रह रहे हैं। ऐसे में उनकी जानमाल की कोई गारंटी नहीं है। जबकि प्रशासन और सरकार उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा रही है। जिसके चलते कर्मचरियों में रोष पाया जा रहा है। इसलिए सफाई कर्मचारियों को भी कोरोना वारियर जैसी सुविधा मिलनी चाहिए।

इस बारे में प्रधान टांक ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल करना, रहते सफाई सेवकों की 2011 से पेंशन लगाने, समय पर वेतन देना, कर्मचारियों का बनता पीएफ समय पर जमा करवाना, कच्चे तौर पर काम करते सीवरमैनों को पक्का करना, डोर टू डोर काम रहे सफाई सेवकों को नगर कौंसिल के अधीन करना, नौकरी से सेवानिवृत्त हुए तथा मृतक सफाई सेवकों का बकाया जल्द देने आदि पर ध्यान दिलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार उनकी लटकती आ रही मांगों को नहीं मान रही है, जिसके चलते अब पंजाब कमेटी के आह्वान पर 13 मई से अनिश्चित कालीन काल के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। इस मौके पर दर्शन कुमार, सतपाल, काला राम, राजिदर कुमार व विजय कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी