क्विज मुकाबले में सुमनदीप कौर को सौ फीसद अंक

संवाद सहयोगी श्री मुक्तसर साहिब गुरु नानक कालेज मुक्तसर के बेसिक साइंस विभाग की तरफ से राष्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 03:38 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:36 AM (IST)
क्विज मुकाबले में सुमनदीप कौर को सौ फीसद अंक
क्विज मुकाबले में सुमनदीप कौर को सौ फीसद अंक

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

गुरु नानक कालेज मुक्तसर के बेसिक साइंस विभाग की तरफ से राष्ट्री केमिस्ट्री सप्ताह अलग रचनात्मक गतिविधियां के साथ मनाया गया। स्टिकिंग विद केमिस्ट्री विषय को समर्पित इस सप्ताह में किरणनदीप कौर सहायक प्रोफेसर केमिस्ट्री, सिमरप्रीत कौर, सहायक प्रोफेसर केमिस्ट्री की तरफ से विभिन्नता से भरी आनलाइन गतिविधियां करवाई गई। इसमें क्विज मुकाबला, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर पेशकारी तथा लेख रचना मुकाबले शामिल थाआनलाइन मनाया राष्ट्रीय करवाए गए।

क्विज मुकाबले में बीएससी भाग प्रथम मेडिकल की छात्रा सुमनदीप कौर ने सौ फीसद अंक प्राप्त किए। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थी वासु गिरधर बीएससी भाग प्रथम मेडिकल ने प्रथम, बीएससी भाग दूसरा तथा मेडिकल की छात्राएं श्रृति तथा रिया मोहता ने क्रमवार दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। आनलाइन पोस्टर पेशकारी में प्रथम, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर बीएससी नान मेडिकल भाग तीसरा की छात्राओं ने क्रमवार मनमीत कौर, सरबजीत कौर तथा जशन कौर ने प्राप्त किया। लेख रचना मुकाबले में बीएसई नान मेडिकल भाग प्रथम की छात्रा हरवीर कौर ने प्रथम, बीएससी प्रथम भाग ने मेडिकल की लवप्रीत कौर तथा कोमलप्रीत कौर बीएससी भाग तीसरा नान मेडिकल ने दूसरा तथा बीएससी भाग तीसरा नान मेडिकल की बानी गीक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज प्रिसिपल डॉ. तेजिदर कौर धालीवाल ने बेसिक साईंस विभाग के मुखी डॉ. अनीता रानी, तथा समूह विभाग के अध्यापकों को इस उद्यम के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को बहपक्षिय विकास के लिए यह जरुरी है कि पढ़ाई के साथ-साथ सह शिक्षण गतिविधयां की तरफ से उत्साहित किया जाए।

chat bot
आपका साथी