विद्यार्थियों को एतिहासिक गुरुद्वारों को दर्शन करवाए

विद्यार्थियों को सुलतानपुर लोधी सहित अलग-अलग इतिहासिक गुरुद्वारों की यात्रा करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 03:39 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 03:39 PM (IST)
विद्यार्थियों को एतिहासिक गुरुद्वारों को दर्शन करवाए
विद्यार्थियों को एतिहासिक गुरुद्वारों को दर्शन करवाए

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व परगुरु तेग बहादुर खालसा स्कूल मलोट के मिडिल विग के विद्यार्थियों को सुल्तानपुर लोधी सहित अलग-अलग एतिहासिक गुरुद्वारों की यात्रा करवाई गई। प्रिसिपल अमरजीत नरुला तथा मिडिल विग के काआर्डिनेटर नीलम जुनेजा की अगुआई में धार्मिक टूर में विद्यार्थियों को दरबार साहिब मुक्तसर, गुरुद्वारा साहिब शीशगंज साहित मुदकी तथा सुलतानपुर लोधी में गुरुद्वारा बेर साहिब, गुरुद्वारा नानक हट सहित सभी गुरुद्वारों तथा पवित्र देवी तालाब के दर्शन करवाए गए।

स्कूल मुखी ने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस टूर से विद्यार्थियों को इतिहास और सिख धर्म के बारे में जानकारी मिली।

इस मौके पर कोआडिनेटर नीलम जुनेजा, अंशू धूड़िया, आरती लूणा, मधु सेतिया, मीनू बजाज, सुमन धूड़िया, राजप्रीत कौर, हरजीत कौर, पमिता शर्मा, प्रिया, अपराजिता, शिखा तथा नीलम गोयल सहित स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी