जूम बैठक के जरिए श्री श्री रवि शंकर का मनाया जन्म दिवस

डेली ग्रुप साधना के सदस्यों ने अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर प्रसाद का जन्मदिन मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:14 PM (IST)
जूम बैठक के जरिए श्री श्री रवि शंकर का मनाया जन्म दिवस
जूम बैठक के जरिए श्री श्री रवि शंकर का मनाया जन्म दिवस

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

डेली ग्रुप साधना के सदस्यों ने अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर का 65 वां जन्म दिन जूम बैठक के जरिए श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया। डेली ग्रुप साधना में वीरवार को अर्ट आफ लिविग के सीनियर फेकल्टी विनिया हेगडे दीदी तथा भजन गायक गगन राठौर व रोहिना किलाम द्वारा विशेष तौर पर शिरकत की। इस संबंध में डेली ग्रुप साधना के संचालक दीपक मक्कड़ मलोट ने बताया कि आज के सेशन की शुरुआत रोजाना की तरह रमेश डरगन द्वारा वार्म अप के साथ की गई, जबकि इसके उपरांत उन्होंने मौजूदा लोगों को सुदर्शन क्रिया करवाई गई। हेगड़े दीदी द्वारा गुरु पूजा की गई तथा साथ ही कोरोना काल के दौरान वार्म अप, योगा, मेडिटेशन तथा गुरु रवि शंकर द्वारा दी गई सुदर्शन क्रियाओं को नियमत रूप में करने लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि डेली ग्रुप साधना के ग्रुप को बीते साल इस दिन शुरु किया गया था जोकि लगातार जारी है तथा रोजाना सैकड़ों की संख्या में साधक रोजाना वार्म अप तथा सुदर्शन क्रिया कर रहे है। सैशन के दौरान गायक गगन राठौर रोहिना किलाम द्वारा गुरु की भजन बंदगी की गई। इस मौके पर लोगों ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए नियमों का तो पालन करें ही, योग कर खुद को मजबूत रखा जा सकता है। इससे जहां आपके अंदर रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ेगी वहीं शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा, ऐसे में यदि कभी किसी पाजिटिव मरीज के संपर्क में आ भी गए तो कम से कम जानलेवा नहीं हो पाएगी।

chat bot
आपका साथी