जहरीली शराब से हुई मौतों पर जताया दुख

जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर शोक जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 03:29 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:22 PM (IST)
जहरीली शराब से हुई मौतों पर जताया दुख
जहरीली शराब से हुई मौतों पर जताया दुख

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर गहरा दुख प्रगट करते हुए शिरोमणि अकाली दल के सियासी मामलों से संबंधित कमेटी के मेंबर व हलका इंचार्ज हरदीप सिंह डिपी ढिल्लों ने कहा कि यह कोई कुदरती मौंतें नहीं है। बल्कि पंजाब की कांग्रेस सरकार की नाकामी के चलते हुए कत्ल है। उन्होंने कहा कि पंजाब में चार हफ्तों में नशा खत्म करने का लोगों के साथ बड़े बड़े वादे करने वाली कांग्रेस सरकार के खुद विधायक तथा अन्य लीडरों की शह पर हलका गिद्दड़बाहा सहित पूरे राज्य में बहुत सारी ऐसी शराब की छोटी बड़़ी अवैध फैक्ट्रियां चल रही है। इस फैक्ट्रियों पर सियासी शह के कारण पुलिस छापामारी करने से डरती है। डिपी ढिल्लों ने कहा कि शराब ही नहीं गली गली में विक रहे चिट्टे जैसे नशे भी सत्ताधारी लीडरों की सरपरस्ती व हिस्सेदारी का ही कारण है। उन्होंने कहा कि चाहे एक दम बड़ी संख्या में हुई मौतों कारण नकली शराब का मामला सामने आ गया है। लेकिन हर रोज ही हमारे नौजवान नशों की भेंट चढ़ रहे है तथा बहुते मामले पुलिस द्वारा दबा लिए जाते है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जहरीली शराब से मरने वाले व्प्यक्तियों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है तथा जहरीली शराब बेचने वाले सहित उनके सियासी छतरी मुहैया करने वाले कांगेसी लीडरों के चेहरे भी लोगों के सामने नंगे किए जाए।

chat bot
आपका साथी