समाजसेवी संस्थाएं लोगों का वैक्सीनेशन करवाने में कर रहीं सहयोग

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बचाव संबंधी शुरू की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:11 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:11 PM (IST)
समाजसेवी संस्थाएं लोगों का वैक्सीनेशन करवाने में कर रहीं सहयोग
समाजसेवी संस्थाएं लोगों का वैक्सीनेशन करवाने में कर रहीं सहयोग

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बचाव संबंधी शुरू की गई कोरोना वैक्सीन की टीकाकरण मुहिम चलाई जा रही है। डीसी अराविद कुमार, एसडीएम स्वर्णजीत कौर व सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला की अगुआई में शहर के विभिन्न हिस्सों में समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से टीकाकरण कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंधी में जिला एनजीओ कोआर्डिनेटर कमेटी के चेयरमैन डा. नरेश परूथी ने बताया कि अबतक 75000 व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसका अभी तक कोई बुरा प्रभाव सामने नहीं आया है। इसलिए यह वैक्सीन सुरक्षित व कामयाब है। इस कैंपों में जिले की समाजसेवी संस्थाओं जैसे मानवता फाउंडेशन, मुक्तसर वेलफेयर क्लब, ग्रीन एंड क्लीन सेवा सोसायटी, सालासर सेवा सोसायटी, संकल्प एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी, सरबत दा भला ट्रस्ट, पत्रकार एसोसिएशन, डेरा राधा स्वामी, भाई महा सिंह क्लब, स्वच्छ अभियान, शनिदेव मंदिर सेवा सोसायटी, भारत विकास मिशन, लायंस क्लब मलोट, डेरा सच्चा सौदा मलोट, राहत फाउंडेशन गिद्दड़बाहा, पीरखाना प्रबंधक कमेटी गिद्दड़बाहा, क्लब संगम गिद्दड़बाहा, लायंस क्लब गिद्दड़बाहा, नेशनल एंटी क्राइम कारपोरेशन ब्यूरो, गुड सेवा सोसायटी गिद्दड़बाहा, जनसेवा वेलफेयर सोसायटी आदि ने इस टीकाकरण मुहिम में अपना अपना योगदान दिया। डा. परूथी ने बताया कि शहर की समाजसेवी संस्थाओं को अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास आक्सीमीटर है तो उसका प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो कैंप में जमा करवा सकता है, ताकि अन्य किसी जरूरतमंद के प्रयोग में आ सके। इसके अलावा जो व्यक्ति कोरोना को मात देकर सिविल अस्पताल या प्राइवेट अस्पतालों में ठीक हो चुके हैं वह भी अपना आक्सीमीटर देकर किसी जरूरतमंद की सहायता कर सकता है।

chat bot
आपका साथी