छोटे दुकानदारों तथा मजदूरों को आर्थिक सहायता देने की जरूरत : काका बराड़

आम आदमी पार्टी किसान विग के राज्य उप प्रधान जगदीप सिंह काका ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:17 PM (IST)
छोटे दुकानदारों तथा मजदूरों को आर्थिक सहायता देने की जरूरत : काका बराड़
छोटे दुकानदारों तथा मजदूरों को आर्थिक सहायता देने की जरूरत : काका बराड़

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : आम आदमी पार्टी किसान विग के राज्य उप प्रधान जगदीप सिंह काका बराड़ ने सरकारों की कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि कोरोना में लगातार हो रही बढ़ोतरी के लिए केंद्र की मोदी सरकार तथा पंजाब की कैप्टन सरकार जिम्मेवार हैं। उन्होंने कहा कि इन सरकारों को पता था कि कोरोना की दूसरी लहर आएगी तो पहले जरूरी प्रबंध क्यों नहीं किए। इस दौरान उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को सुना। इस दौरान बराड़ ने कहा कि अब तक छोटे दुकानदारों को अपना कारोबार बंद रखने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को ध्यान रखना सरकार का फर्ज बनता है, क्योंकि लोगों की तरफ से भरा जाता टैक्स सरकारों के खजाने में जाता है। इसलिए लोगों का ध्यान रखना सरकारों का फर्ज है। इसके अलावा कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लगाया गया मिनी लाकडाउन खिलाफ भी दुकानदारों का गुस्सा जायज है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग अब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहा है तथा छोटे दुकानदारों का कार्य बंद हो रहा है जो कि बहुत ही चिता का विषय है। क्योंकि छोटे दुकानदार पहले ही बड़ी मुश्किल से अपने घर का खर्च चला पा रहे हैं, ऐसे में दुकानें बंद करने से उनकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी तथा भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे।

इस मौके पर बलविदर सिंह खालसा, किसान विग के जिला वाइस प्रधान शमशेर सिंह, ब्लॉक प्रधान जसविदर सिंह राजू, अमनदीप सिंह बराड़, अमरीक सिंह मेंबर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी