कविता लेखन में सिकंदर व कहानी लेखन में रिपी विजेता

यूथ फेस्टीवल के तीसरे दिन भी छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:15 AM (IST)
कविता लेखन में सिकंदर व कहानी लेखन में रिपी विजेता
कविता लेखन में सिकंदर व कहानी लेखन में रिपी विजेता

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की ओर से गुरु नानक कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स में चल रहे यूथ फेस्टिवल के तीसरे दिन भी छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। तीसरे दिन हुए इंडियन आर्केस्ट्रा मुकाबले में डीएवी कॉलेज अबोहर ने पहला, एमएमडीएवी कॉलेज गिद्दड़बाहा ने दूसरा स्थान पाया। फोक इंस्ट्रूमेंट में जीएनसी फॉर ग‌र्ल्स मुक्तसर पहले, डीएवी मलोट दूसरे स्थान पर रहा। फुलकारी में गुरू नानक कॉलेज मुक्तसर पहले, बीएसके वूमेन कॉलेज काला टिब्बा दूसरे तथा डीएवी कॉलेज अबोहर तीसरे स्थान पर रहा। क्रोशिया मुकाबले में बीएसके वूमेन कॉलेज ने पहला, जीजीएएम कॉलेज अबोहर ने दूसरा तथा जीएनसी फॉर ग‌र्ल्स मुक्तसर ने तीसरा स्थान पाया।

मेहंदी मुकाबले में डीएवी कॉलेज अबोहर प्रथम, जीसीएएम कॉलेज अबोहर द्वितीय, गुरु नानक कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स तृतीय रहा। कविता लेखन में सिकदर सिंह पहले, अमनजीत कौर दूसरे और जोफिजा तीसरे स्थान पर रही। कहानी लेखन में रिपी ने पहला, ईशा ने दूसरा और बलकरन सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। लेख मुकाबले में कमलप्रीत कौर अव्वल रही। भंगड़ा में डीएवी कॉलेज अबोहर की टीम ने बाजी मारी। कॉलेज प्रिसिपल डॉ. तेजिदर कौर धालीवाल ने आए मेहमानों का आभार जताते हुए छात्र-छात्राओं की ओर से पेश कार्यक्रम की सराहना की।

chat bot
आपका साथी