शहर में दुकानदारों ने किया कब्जा, राहगीर झेल रहे परेशानी

समाज सेवी हरजिदर रविदासिया ने कहा कि शहर में कई जगहों पर दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 03:24 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:45 PM (IST)
शहर में दुकानदारों ने किया कब्जा, राहगीर झेल रहे परेशानी
शहर में दुकानदारों ने किया कब्जा, राहगीर झेल रहे परेशानी

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब): समाज सेवी हरजिदर रविदासिया ने कहा कि शहर में नाजायज कब्जों की चारों ओर भरमार है। जब कोई पुलिस कर्मचारी या नगरपालिका कर्मचारी नाजायज कब्जों बारे दुकानदारों से अपील करके जाता है, वह एक बार तो अपने लगे सामान का अड्डा पीछे कर लेते हैं। जैसे ही वह वहां से जाते बाद अपना सारा सामान सड़क पर लगा लेते है। शहर में कुछ चाय बेचने वालों ने अपने नाजायज अड्डे लगा रखे हैं। कोई दुकानदार नगरपालिका की जमीन पर रेत, बजरी, सीमेंट, सरिया, गाडर बगैरह रखे हुए हैं। कई व्यक्तियों ने अपने घरों और दुकानों के बाहर जनरेटर रखे हुए हैं। बहुतों ने स्टील की रेलिग अपने घरों के आगे सड़कों के उपर तक लगा रखी है। कईयों ने अपने घरों के आगे चबूतरे भी बना रखे हैं जोकि ट्रैफिक में बांधा बनते हैं। यदि यह नाजायज कब्जे खत्म किए जाएं तो शहर की सुंदरता को चार चंद लग जाएं। क्योंकि कई दुकानदारों की तरफ से नाजायज कब्जे करने के कारण बस स्टैंड की जगह तंग लगती है। गिद्दड़बाहा की पुरानी सब्जी मंडी के बाहर नाजायज कब्जे करके सब्जी के अड्डे लगा रखे हैं। उन्होंने प्रशासन से इसकी तरफ ध्यान देगा तथा अवैध कब्जे हटाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी