संकल्प सोसायटी ने 700 मास्क बांटे

राज्य में फिर से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मास्का बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 03:28 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 03:28 PM (IST)
संकल्प सोसायटी ने 700 मास्क बांटे
संकल्प सोसायटी ने 700 मास्क बांटे

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : राज्य में फिर से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संकल्प एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी ने रहबर लोक साझेदारी कार्यक्रम के अधीन डा. केहर सिंह चौक में मास्क बांटे गए। संस्था के प्रधान नरिदर सिंह पम्मा संधू ने बताया कि डीसी एसके अराविद कुमार की अगुआई में जिला माल अधिकारी बलकरण सिंह की देखरेख में 700 मास्क बांटे गए। इस दौरान अधिकारी ने लोगों को मास्क बांटने के साथ-साथ सरकार द्वारा दी जा रही सभी हिदायतों की पूरी इमानदारी के साथ पालन करने के लिए प्रेरित किया। संस्था के महासचिव सबिदर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते संकल्प सोसायटी द्वारा अबतक बीस हजार मास्क बांटे जा चुके हैं, तथा चार सौ लीटर सैनिटाइजर भी वितरित किया गया। इस मौके पर बख्तावर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी