कोविड-19 रिवाइयल आफ इकोनॉमी विषय पर सेमिनार

पंजाब यूनिवर्सिटी कंस्टीच्यूट कॉलेज सिखवाला में कोविड-19 पर सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:25 PM (IST)
कोविड-19 रिवाइयल आफ इकोनॉमी विषय पर सेमिनार
कोविड-19 रिवाइयल आफ इकोनॉमी विषय पर सेमिनार

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) पंजाब यूनिवर्सिटी कंस्टीच्यूट कॉलेज सिखवाला में कोविड-19 रिवाइयल आफ इकोनॉमी विषय से संबंधित वेबिनार कॉलेज प्रिसिपल डॉ. इकबाल सिंह संधू की अगुआई में करवाया गया। एसोसिएट प्रोफेसर गुरु गोबिद सिंह कॉलेज डॉ. कंवलजीत कौर तथा डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा डॉ. मोहम्मद अरशद ने कोविड 19 महामारी दौरान इकानमी की पूर्ण सुरजीती के अलग-अलग पक्षों पर विचार प्रकट किए। प्रो. कर्मजीत सिंह, रजिस्टर्ड पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने भारती इकोनमी को दोबारा उतारने के लिए सरकार तथा जनता में आपसी सहयोग होना जरुरी बताया। वेबिनार को सुचारु ढंग से चलाने के लिए प्रिसिपल डॉ. इकबाल सिंह संधू ने प्रो. हरप्रीत सिंह, डॉ. नवदीप कौर, प्रो. सुखदेव सिंह तथा प्रो. ममता रानी की इस प्रयास की हौंसला अफजाई की।

chat bot
आपका साथी