डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप को हर हाल में रोकना होगा : एडीसी

एडीसी राजदीप कौर ने जिले में डेंगू के बढ़ रहे मामले को लेकर बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:05 PM (IST)
डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप को हर हाल में रोकना होगा : एडीसी
डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप को हर हाल में रोकना होगा : एडीसी

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

एडीसी राजदीप कौर ने जिले में डेंगू के बढ़ रहे मामले में चिता प्रकट कर करते हुए सभी विभाग के अधकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि डेंगू संबंधित विभागों को अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दी। बैठक के दौरान गिद्दड़बाहा, मलोट और मुक्तसर साहिब के डीएम को हिदायत की है कि डेंगू की रोकथाम के लिए जिले में फागिग करवाना यकीनी बनाया जाए। इसके साथ ही घरों, दुकानों और सांझी स्थानों पर जा कर पानी की निकासी और बीमार हो रहे लोगों को प्राथमिक सहायता मुहैया करवाई जाए। उन्होंने सेहत विभाग के अधकारियों को डेंगू बीमारी के लक्षणों प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहा जिससे जल्द से जल्द डेंगू बुखार की पहचान करके मरीज का इलाज शुरू किया जा सके। एडीसी ने अधिकारियों को यह बात भी कही कि यदि इस संबंधी किसी भी प्रकार की कोई सहायता या समान की जरूरत हो तो इस संबंधी उनके ध्यान में लाया जाए। एडीसी ने बताया कि जिले में फागिग मशीन, हेल्पर, सेहत विभाग की टीमें या नगर कौंसिलों के कर्मचारियों की कहीं भी कमी होने पर उनको तुरंत सूचित किया जाए। उन्होंने ने खास तौर पर घरों, दुकानों, दफ्तरों, कबाड़ की दुकानों और मुक्तसर के बस स्टैंड की जांच करने के आदेश जारी किए। एडीसी ने कहा कि डेंगू के मच्छर संबंधी जानकारी देते बताया कि यह मच्छर पेड़ों के खोल, कूलर, खाली बर्तन, टंकी, साफ पानी खडा होने डेंगू का मच्छर पनपता है इस लिए हर हालत में पानी को जमा न होने दें।

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब): बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए डा. बलेश बांसल ने कहा कि हमें डेंगू मच्छर से चौकस रहना चाहिए। जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। डेंगू मच्छर की रोकथाम के लिए हर रोज पॉगिग की जानी चाहिए। गांवों में छप्पड़ों की सफाई की तरफ ध्यान देना चाहिए तथा इन छप्पड़ों में काला तेल डालना चाहिए। हर सप्ताह अपने अपने घरों के कूलरों का पानी बदलना, पानी वाले बर्तनों को ढंक कर रखा जाए, आसपास की सफाई रखे, घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। बरसात के मौसम में पानी इकट्ठा न होने दो जिससे मच्छर पैदा न हो जाए व अगर किसी को बुखार बगैरा की शिकायत हो तो तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं।

chat bot
आपका साथी