वार्षिक दीवान और भंडारो का आयोजन किया

हर साल की तरह इस साल भी अग्रवाल पीरखाना की तरफ से कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 10:34 PM (IST)
वार्षिक दीवान और भंडारो का आयोजन किया
वार्षिक दीवान और भंडारो का आयोजन किया

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : हर साल की तरह इस साल भी अग्रवाल पीरखाना की तरफ से बाबा लाख दाता पीर और हैदर शेख पीर मीरा साहब मालेरकोटले वालों का सालाना शुभ दीवान और भंडारे का आयोजन किया गया। इस बार में कोरोना वायरस के चलते यह धार्मिक समागम रात की जगह दिन के समय और कोरोना के नियमों का पालन के साथ बहुत ही श्रद्धा भावना के साथ आयोजित किया गया। इस शुभ दीवान में श्रद्धालुओं ने पीरखाना में पहुंच कर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान समारोह में बाबा बोहड़ सिंह, बाबा प्रदीप बांसल, बाबा रंगी और बाबा हनी सिगला की तरफ से दीवान सजाए गए जबकि फौजी भंगचढ़ी एंड पार्टी और अलीबाबा एंड पार्टी मलोट की तरफ से बाबा जी की भेट का गुणगान किया गया। अग्रवाल पीरखाना कमेटी के प्रधान प्यारे लाल मित्तल ने बताया कि दीवान के दौरान श्रद्धालुओं में बाबा जी का शुभ भंडारा अटूट बांटा गया। उन्होंने बताया कि भारतीय महावीर दल के सेवादारों व शिव आओ की तऱफ से भी सेवा निभाई गई। समागम के दौरान मंच संचालन की भूमिका पवन कुमार की तरफ से बखूबी निभाई गई।

इस मौके पर अखिल भारतीय पीर मंदिर के प्रधान सोम प्रकाश, सचिव कृष्ण लाल, कैशियर प्रदीप कुमार के इलावा सुरेश अग्रवाल, विधायक राजा वड़िग के निजी सलाहकार सनी बराड़, ओम प्रकाश काका, पार्षद बिटा अरोड़ा, महिदरपाल गर्ग, राकेश गर्ग बिटू, बलदेव शाह, डा.अनिल गर्ग, बिट्टू गर्ग, पुरुषोत्तम सिंह, हिमांशु गर्ग, शाम सुंदर छिन्दी, दुर्गा प्रसाद, तरसेम गर्ग अम्बी, संजय बांसल, सोनू गर्ग, जोली गर्ग, विक्की शर्मा, बलतेज सिंधु, प्रदीप कुमार, बाबा दलजीत कुमार और विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी