सरबत दा भला ट्रस्ट ने जरूरतमंद परिवारों को दी सहायता

प्रसिद्ध समाज सेवी डा. एसपी सिंह ओबराए की अगुआई में सरबत दा संगठन ने सहयाता राशि प्रदान की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:51 PM (IST)
सरबत दा भला ट्रस्ट ने जरूरतमंद परिवारों को दी सहायता
सरबत दा भला ट्रस्ट ने जरूरतमंद परिवारों को दी सहायता

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : प्रसिद्ध समाज सेवी डा. एसपी सिंह ओबराए की अगुआई में सरबत दा भला ट्रस्ट इकाई मुक्तसर ने कार्यक्रम करवाया। इस मौके पर शमशेर सिंह निवासी कैलीफोर्निया ने बीस हजार रुपये तथा हरमनजीत सिंह भट्ठल ने पांच हजार रुपये की विशेष मदद की।

इनके सहयोग से जरूरतमंद परिवार सुरजीत कौर, गुरमीत सिंह, किरणजोत कौर, मनप्रीत, बलविदर सिंह, बूटा सिंह, सागर कुमार, हरदेव सिंह, दीप सिंह, सोमावती, जीता को दफ्तर तिलक नगर में मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की। सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से लगभग चार हजार परिवारों को जो कि मेडिकल क्षेत्र से संबंधित है, मासिक मदद की जा रही है। इस मौके पर मालवा जोनल इंचार्ज गुरबिदर सिंह बराड़ ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान सरकार तथा अन्य संस्थाओं को सहायता प्रदान की जा रही है तथा ही मेडिकल क्षेत्र से संबंधित सन्नी ओबराए क्लीनिकल लैब से डायगोनास्टिक सेंटर मुक्तसर साहिब अपनी शानदार सेवाएं दे रहे हैं।

इस मौके पर जिला प्रधान अरविदरपाल सिंह, लेक्चरर बलविदर सिंह, राजिदर सिंह, जतिदर सिंह, गुरपाल सिंह, मलकीत सिंह, सोमनाथ, बलजीत सिंह मान, हेमलता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी