डेरे में संत बाबा बग्गू भगत की बरसी समागम 28 जुलाई को

ेरा संत बाबा बग्गू भगत सांझा दरबार में डेरा संस्थापक ब्रह्मलीन संत बाबा बग्गू भगत जी की बरसी 28 जुलाई बुधवार को धूमधाम से मनाई जाएगी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:26 PM (IST)
डेरे में संत बाबा बग्गू भगत की बरसी समागम 28 जुलाई को
डेरे में संत बाबा बग्गू भगत की बरसी समागम 28 जुलाई को

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

डेरा संत बाबा बग्गू भगत, सांझा दरबार में डेरा संस्थापक ब्रह्मलीन संत बाबा बग्गू भगत जी की बरसी 28 जुलाई बुधवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस समय डेरा गद्दी नशीन परम पूजनीय भगत शम्मी चावला की अगुआई में समागम किया जाएगा। बरसी समागम की शुरूआत मौके ब्रह्मलीन संत बाबा बग्गू भगत की पवित्र मूर्ति को स्नान करा कर चोला बदलने उपरांत की जाएगी। भगत द्वारा अरदास की जाएगी और डेरा श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र मूर्ति को सवा पांच मीटर के सफेद चोले (पोशाक) चढ़ाए जाएंगे। समागम के शुरू में ढाडी जत्थे द्वारा श्रद्धालुओं को निहाल किया जाएगा। ढाडी जत्थे के बाद प्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी बुआ दित्ता जी जम्मूवाले भजन शब्दों से श्रद्धालुओं को प्रभु चरणों से जोड़ेंगे। इस संबंध में डेरा कमेटी के चीफ आर्गेनाइजर जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि समागम दौरान भगत द्वारा सत्संग भी करेंगे और संगत को आशीर्वाद देंगे। समागम दौरान संत बाबा बग्गू भगत जी का भंडारा लंगर वितरित होगा। ढोसीवाल कहा कि बरसी समागम 29 जुलाई वीरवार को भी चलेंगे। दूसरे दिन भी स्वामी बुआ दित्ता संगत को निहाल करेंगे। डेरा कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं को बरसी समागम के दोनों दिन दोनों अरदास में शामिल होकर अपना जीवन सफल बनाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी