बच्चों में सैंडविच बनाने की प्रतियोगिता करवाई

बठिडा रोड स्थित द ग्लेडियोलस स्कूल में सैंडविच बनाने की गतिविधि करवाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 03:27 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:46 PM (IST)
बच्चों में सैंडविच बनाने की प्रतियोगिता करवाई
बच्चों में सैंडविच बनाने की प्रतियोगिता करवाई

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : बठिडा रोड स्थित द ग्लेडियोलस स्कूल में सैंडविच बनाने की गतिविधि करवाई गई। यह गतिविधि कक्षा पहली से कक्षा तीसरी के छात्रों से करवाई गई। इन गतिविधि में सभी छात्रों ने भाग लिया। बच्चों को क्रय और विक्रय की संकल्पना को मजबूत करने के लिए सब्जियों और दूसरी खाने वाली वस्तुओं के छोटे स्टाल लगाए गए। अध्यापकों ने बच्चों को सैंडविच बनाने की विधि बताई और उन्हें यह भी बताया की जब वह घर पर अकेले हो तो वह बिना आग के कैसे खाना बनाकर अपनी भूख मिटा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में बच्चों को खाना बनाते समय साफ सफाई कैसे रखी जाती है इसके बारे में भी बताया जा गया और साथ साथ उन्हें सब्जियों को कैसे खरीदा जाता है यह भी बताया गया। सब्जियों के मोल भाव करने का अध्यापकों का असल मकसद था की वह छात्रों को गणित के जमा और घटाना के फार्मूला से पैसों का लेन देन कैसे कर सकते हैं। यह गतिविधि स्कूल के प्रधानाचार्य अमन कुमार की देख रेख में करवाई गई। प्रधानाचार्य ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें आगे भी ऐसे ही प्रतियोगितायों में भाग लेने को कहा।

chat bot
आपका साथी