कृषि क्षेत्र के लिए 4100 करोड़ रुपये ऋण देने का लक्ष्य

डीसी एमके अराविद कुमार ने जिले की वार्षिंक कर्जा योजना 2021-22 स्टेट बैंक आफ इंडिया जारी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:02 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 04:02 PM (IST)
कृषि क्षेत्र के लिए 4100 करोड़ रुपये ऋण देने का लक्ष्य
कृषि क्षेत्र के लिए 4100 करोड़ रुपये ऋण देने का लक्ष्य

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

: डीसी एमके अराविद कुमार ने जिले की वार्षिंक कर्जा योजना 2021-22 स्टेट बैंक आफ इंडिया जारी की। इस अवसर पर एजीएम नबार्ड सतीश कुमार, एजीएम आरबीओ बलदेव कृष्ण, जिला लीड मैनेजर भगवान सिंह मक्कड़, राहुल मलहोत्रा, अशीष राजन दास लीड बैंक अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान डीसी ने जिले के समूह बैंकरों को हिदायत की कि सरकार की तरफ से जो कर्जा बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसको समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी हिदायत की कि जो व्यक्ति कर्जा लेने के इच्छुक हैं, उनको कर्जा पहल के आधार पर दिया जाए तथा उसको परेशान न किया जाए। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने बताया कि सरकार की तरफ से वर्ष 2021-22 के लिए 5005 करोड़ रुपये की रकम जारी की गई है, जो कि बीते वर्ष के मुकाबले तीन फीसदी ज्यादा है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि खेतीबाड़ी सेक्टर के लिए 4100 करोड़ रुपये की रकम का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी