कालोनी के मुख्य गेट आगे लगे मिट्टी के ढेर से लोग परेशान

बठिडा रोड पर चल रहे पुल तथा सड़कों के निर्माण के लिए मिट्टी जमा करने से लोगों को परेशानी हो रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:03 PM (IST)
कालोनी के मुख्य गेट आगे लगे मिट्टी के ढेर से लोग परेशान
कालोनी के मुख्य गेट आगे लगे मिट्टी के ढेर से लोग परेशान

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब ) : बठिडा रोड पर चल रहे पुल तथा सड़कों के निर्माण के काम के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामाना करना पड़ा रहा है। बीते करीब 15 दिनों से बाबा गंगा राम एंक्लेव का रास्ता मिट्टी आदि के साथ बंद है तथा कालोनी वासियों द्वारा वीरवार को प्रदर्शन किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए बाबा गंगा राम इनकलेव के रहने वाले रविदर गर्ग सोनू, जोली गर्ग, जवाहर लाल, यश बांसल, सुनील वधवा तथा नीटा बांसल आदि ने बताया कि उनकी कालोनी के करीब 15 परिवार रहते है। उन्होंने बताया कि नैशनल हाईवे पर सड़क तथा पुल का काम चल रहा है जिस कारण हाईवे विभाग के ठेकेदारों द्वारा उनकी कालोनी के मुख्य गेट के आगे मिट्टी का ढेर लगा दिया है। जिसके साथ कालोनी में पैदल आने जाने वालों को भारी मुश्किल हो गई है। उन्होंने बताया कि वह अपने दो पहियां वाहनों तथा कारों आदि को सड़क के दूसरी तरफ मैरिज पैलेस में खड़ी करने को मजबूर है। कालोनी वासियों ने कई बार संबंधित विभाग के ठेकेदार को वहा से मिट्टी हटाने तथा रास्ता साफ करने को लेकर को लेकर निवेदन कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिसके चलते उनको रोष प्रदर्शन करना पड़ा।

उधर, मौके पर पहुंचे हाईवे विभाग के इंजीनियर नीरज कुमार ने कहा कि बीती रात हुई बरसात के कारण मिट्टी उठाना मुश्किल हो गई था, इसलिए इसका हल किया जा रहा है। उन्होंने माना कि कालोनी वासियों को भारी दिक्कतों का सामाना करना पड़़ रहा है। मजदूर भेजे है परंतु लगता है कि उन मजदूरों ने कोई ओर ही रास्ता बना दिया।

chat bot
आपका साथी