कोटकपूरा चौक की अधूरी सड़क की नहीं हो रही सुनवाई

समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को सड़क की समस्याएं बताई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 03:20 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 03:20 PM (IST)
कोटकपूरा चौक की अधूरी सड़क की नहीं हो रही सुनवाई
कोटकपूरा चौक की अधूरी सड़क की नहीं हो रही सुनवाई

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने करीब आठ दिन पहले एसडीएम स्वर्णजीत कौर से उनके कार्यालय में मुलाकात की थी। मिशन प्रमुख जगदीश राय ढोसीवाल की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल में मिशन के कई सीनियर नेता मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्थानीय कोटकपूरा रोड चौक के टी प्वाइंट वाली अधूरी सड़क, मलोट रोड व अजीत सिनेमा के पास रहती सड़क समेत स्थानीय डीसी कार्यालय नजदीक अंबेडकर पार्क की दुर्दशा और मलोट रोड स्थित डा. अंबेडकर चौंक के सुंदरीकरण का मुद्दा उठाया था। शहरी समस्याओं का पहल के आधार पर समाधान करवाने के लिए एसडीएम ने तुरंत ही इस संबंधी सड़क को बनाने वाले ठेकेदार प्रदीप कुमार धूड़िया से फोन पर राबता कायम करके यह अधूरी सड़क बनाने के आदेश जारी कर दिए थे। ठेकेदार ने दो दिन बाद यह अधूरी सड़क बनवाने का विश्वास दिलाया था। परंतु नौ दिन बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने सड़क बनाने का कार्य शुरू नहीं किया। ठेकेदार ने एसडीएम के आदेशों को हवा में उडा दिया है। मिशन प्रधान ने बताया है कि न तो अंबेडकर चौक की दुर्दशा सुधारने का कोई कदम उठाए गए हैं और न ही अंबेडकर चौंक के सुंदरीकरन का कार्य शुरू किया गया है। इस मामले में यह कहावत बिलकुल सच साबित हो गई है कि 'पंचां दा किहा सिर मत्थे पर परनाला उत्थे दा उत्थे'। विकास मिशन द्वारा एक बार फिर मांग की है कि उक्त सड़क को जल्द पूरा करवाया जाए और अंबेडकर पार्क की दुर्दशा सुधारी जाए और अंबेडकर चौंक को सुंदर बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी