महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हवन करवाया

शहर के विभिन्न मंदिरों में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शनिवार को भी आयोजन हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 03:57 PM (IST)
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हवन करवाया
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हवन करवाया

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

शहर के विभिन्न मंदिरों में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शनिवार को भी आयोजन हुए। कहीं हवन यज्ञ, कहीं भजन-संकीर्तन तो कहीं लंगर चलते रहे। भुल्लर कॉलोनी गली नंबर सात स्थित जय मां चितपूर्णी मंदिर में हवन यज्ञ हुआ। हवन यज्ञ करवाने की रस्म सनातन धर्म प्रचारक प्रसिद्ध विद्वान ब्रहमऋषि पं. पूरन चंद्र जोशी ने अदा की। हवन यज्ञ में बड़ी गिनती में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाल जीवन सफल बनाया। इससे पूर्व मंदिर में रात्रि में चार प्रहरों में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की गई। रात भर भगवान शंकर का गुणगान हुआ।

पं. जोशी ने प्रवचनों की अमृतवर्षा दौरान भगवान शंकर की महिमा का बखान किया। इस मौके उषा रानी शर्मा, देवराज शर्मा, विक्की मैनी, रमन संधू, जतिदर सोढ़ी, मस्तान सिंह, प्रवीन बांसल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। उधर, बाबा काशी प्रसाद शिव मंदिर में लंगर लगाया गया। इसी तरह गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के गेट नंबर एक के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी भंडारे का आयोजन हुआ। अन्य मंदिरों में भी आयोजन चलते रहे। इसके अलावा मलोट के बाबा दीप सिंह नगर में भी शिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की गई।

chat bot
आपका साथी