खुशियां साझी करने से दोगुना आनंद आता है : भगत चावला

समाजिक भाईचारे और धार्मिक एकता के प्रतीक जाने जाते स्थानीय डेरे में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 02:59 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:24 PM (IST)
खुशियां साझी करने से दोगुना आनंद आता है : भगत चावला
खुशियां साझी करने से दोगुना आनंद आता है : भगत चावला

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : समाजिक भाईचारे और धार्मिक एकता के प्रतीक जाने जाते स्थानीय डेरा संत बाबा बग्गू भगत, सांझा दरबार संत मंदिर में वीरवार की साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। पिछले साढे़ तीन दशकों से चले आ रहे गद्दी नशीन परम पूज्यनीय भगत शम्मी चावला की अगुआई में हुए इस सत्संग के दौरान श्रद्धालु शामिल हुए। कोरोना नियमों और समाजिक दूरी की पूरी तरह पालना की गई। सत्संग की शुरुआत भगत द्वारा अरदास और डेरा संस्थापक ब्रह्मलीन संत बाबा बग्गू भगत जी की पवित्र मूर्ति की चरन वंदना करके की गई। सत्संग दौरान प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए भगत ने फरमाया कि सभी परिवारों में खुशियां आती ही हैं। इन खुशियों को अपने रिश्तेदारों और सज्जन सनेहियों के साथ सांझे तौर पर मनाना चाहिए। खुशियां सांझी करने से इनका आनंद दोगुना हो जाता है और मन को चरम खुशी प्राप्त होती है। जानकारी देते हुए डेरा कमेटी के चीफ आर्गनाइजर जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि सत्संग के दौरान भगत ने लंबे समय से जुड़े आ रहे सेवादार राजेश नागपाल और सीमा नागपाल को उनके पुत्र हरमन नागपाल के जन्म दिन समय आशीर्वाद व बधाई दी। भगत ने फरमाया कि नागपाल परिवार की डेरे प्रति बेहद धार्मिक आस्था और श्रद्धा सदका परिवार में खुशियों का निवास है। ढीसीवाल ने बताया है कि सत्संग के अंत में भगत ने इलाके की सुख शांति और सभी के भले के लिए अरदास की। सत्संग की समाप्ति उपरांत संगत में लंगर वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी