बहनों ने भाइयों की कलाई पर रखी बांध मांगी लंबी आयु की दुआ

सोमवार को बहन-भाई के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:56 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:29 PM (IST)
बहनों ने भाइयों की कलाई पर रखी बांध मांगी लंबी आयु की दुआ
बहनों ने भाइयों की कलाई पर रखी बांध मांगी लंबी आयु की दुआ

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

सोमवार को बहन-भाई के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम व श्रद्धा-भाव के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर सुंदर व मनमोहक राखियां बांधी। बहनों ने चीन की बनी राखियों को दर किनार करते हुए भारत में ही बनी राखियों की खरीददारी करके अपने भाईयों की कलाईयां सजाई। भाइयों ने बहनों को शगुन व उपहार भेंट किए। वहीं बहनों की रक्षा का वचन दिया। वहीं बच्चों में रक्षाबंधन को लेकर खास उत्साह दिखाई दिया। लेकिन बाजारों से रोनक गायब दिखी। रक्षाबंधन को लेकर कुछ दिन पहले ही बाजारों में चहल पहल हो जाती थी। लेकिन इस बार कोरोना महांमरी के चलते हर दुकान खाली ही नजर आया। रक्षाबंधन के चलते शहर में हलवाई की दुकानों पर भी खास भीड़ दिखाई नहीं दी। लेकिन इस बार ईक्का दुक्का ही लोग हलवाईयों की दुकानों पर मिठाईयों की खरीददारी करते देखे गए।

chat bot
आपका साथी