पंजाब तथा यूटी मुलाजम संघर्ष मोर्च की रैली की तैयारी के लिए बैठक की

डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन जिला मुक्तसर के प्रधान पवन कुमार की अगुआई में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:00 PM (IST)
पंजाब तथा यूटी मुलाजम संघर्ष मोर्च की रैली की तैयारी के लिए बैठक की
पंजाब तथा यूटी मुलाजम संघर्ष मोर्च की रैली की तैयारी के लिए बैठक की

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन जिला मुक्तसर के प्रधान पवन कुमार की अगुआई में पंजाब तथा यूटी मुलाजम संघर्ष मोर्च की सात मार्च को पटियाला में की जा रही रैली की तैयारी के लिए कोटकपूरा रोड स्थित पार्क में बैठक की। इस अवसर पर उपस्थित मुलाजिमों को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकारों की तरफ से लोगों की मांगों को दबाया जा रहा है। मान भत्ते वाले मुलाजम जैसे मिड डे मील वर्करों, आशा वर्करों कच्चे मुलाजिम जैसे जंगलात वर्करों का लंबे समय से आर्थिक शोषण किया जा रहा है, 2004 के बाद भर्ती होने वाले रेगुलर मुलाजिमों पर नई पेंशन स्कीम लागू करके, पंजाब भर के मुलाजिमों के महंगाई भत्ते तथा वेतन कमिशन को रोककर उनको मिलने वाले लाभों से वंचित रखा जा रहा है।

बैठक में मिड डे मील वर्कर यूनियन की जिला प्रधान रमनजीत कौर तथा महासचिव राजविदर कौर ने बताया कि मिड डे मील वर्करों की मांगों को तथा जायज ऐलान किया जाए तथा मांग की है कि मीड डे मील वर्करों के वेतन में बढ़ोतरी पत्र तुरंत जारी किया जाए। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के सुभाष चंद्र, गुरदेव सिंह, रवि कुमार, अशोक पूनिया, सुरिदर कुमार ने कहा कि डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की तरफ से सांझे मुलाजिम हितों के लिए इस रैली में बड़ी संख्या में अध्यापकों को शामिल किया जाएगा। सरकारें जब तक हमारे मांगे नहीं मान लेती हैं जब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा।

इस अवसर पर गुरविदर कौर, चरणजीत कौर, लवप्रीत कौर, सरबजीत कौर, जसविदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी