डीसी दफ्तर के कर्मियों ने लगाई अनूठी कचहरी, माल मंत्री को दी फांसी की सजा

पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण डीसी दफ्तर के कर्मचारियों द्वारा अनूठी कचहरी लगाकर पंजाब सरकार के माल मंत्री को कटघड़े में खड़ा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:43 PM (IST)
डीसी दफ्तर के कर्मियों ने लगाई अनूठी कचहरी, माल मंत्री को दी फांसी की सजा
डीसी दफ्तर के कर्मियों ने लगाई अनूठी कचहरी, माल मंत्री को दी फांसी की सजा

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण डीसी दफ्तर के कर्मचारियों द्वारा अनूठी कचहरी लगाकर पंजाब सरकार के माल मंत्री को कटघड़े में खड़ा किया गया। नाटकीय ढंग से बनाई गई इस कचहरी में जज से लेकर अन्य सभी किरदारों की भूमिका निभाई गई। डीसी दफ्तर के कर्मचारियों द्वारा पंजाब सरकार की आवाज लगाते ही कचहरी की कार्यवाही शुरू की गई। जिसमें मुलाजिम पक्ष के वकील ने सरकार द्वारा मुलाजिमों के साथ की जा रही ज्यादतियों को प्रभावशाली ढंग से पेश किया गया। जबकि सरकार पक्ष के वकील इस दौरान निरूत्तर थे। इन दलीलों से सहमत होते हुए जज द्वारा पंजाब सरकार के माल मंत्री को फांसी की सजा सुनाई गई। जिसके उपरांत समूह मुलाजिमों ने माल मंत्री के पुतले को फांसी दी व फिर अर्थी फूंकी गई। यह सारा संघर्ष यूनियन के जिला प्रधान वरिदर ढोसीवाल व महासचिव हरजिदर सिंह की अगुआई में हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए नेताओं ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा डीसी दफ्तर के कर्मियों के उचित मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सभी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व माल मंत्री हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुए है। सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को बिलकुल भी गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि यूनियन की सूबा बाडी द्वारा लिए गए फैसलों के अनुसार आज यह मुलाजिम कचहरी आयोजित की गई। कर्मियों ने बताया कि बीते दिनों डीसी दफ्तर कर्मियों द्वारा माल मंत्री के गांव कांगड में सूबा स्तर की रैली की गई थी। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को दफ्तरों की तालाबंदी करके पक्का मोर्चा लगाए जाएगा। जबतक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर सुरिदर कुमार, राजिदर सिंह, भूपिदर सिंह, कुलदीप सिंह, भोला राम, बलविदर सिंह, जगतार सिंह, राजेश कपूर, सुखपाल कौर नेहा आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी