20 व 21 को तहसील स्तर पर देंगे धरने

माईक्रो फाइनांस कंपनियों द्वारा मजदूर महिलाओं की जा रही लूट के खिलाफ 20 से प्रदर्शन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:11 AM (IST)
20 व 21 को तहसील स्तर पर देंगे धरने
20 व 21 को तहसील स्तर पर देंगे धरने

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

माईक्रो फाइनांस कंपनियों द्वारा मजदूर महिलाओं की जा रही लूट, कर्जे की किश्तें की जबरन वसूली पर रोक लगाने तथा माईक्रो फाइनांस कंपनियों समेत खेत मजदूरों के कर्जे को माफ करने, रोजगार की गारंटी व बिजली की बिलों को माफ करने के मुद्दों को लेकर पंजाब खेत मजदूर यूनियन द्वारा राज्य भर में 20 व 21 जुलाई को तहसील दफ्तरों के समक्ष धरने दिए जा रहे है।

बीस जुलाई को लक्खेवाल सब तहसील के समक्ष धरने की तैयारी संबंधी ब्लॉक मुक्तसर की बैठक की गई। प्रधान काका सिंह व सचिव तरसेम सिंह ने बताया कि 20 जुलाई को दिए जाने वाले धरने की तैयारी गांव गांव में रोश रैलियां तथा प्रदर्शन करके की जाएगी। उन्होंने कहा कि मजदूर पहले ही कोरोना महामरी के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। दूसरे तरफ माईक्रोफाइनांस कंपनियों द्वारा मजदूर महिलाओं को किश्तें की वसूली को लेकर अए दिन जलील करने पर तुले हए है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों कंपनियों के खिलाफ धरने प्रदर्शन करके उनका घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी