पीएसयू ने रैलियां व कैंडल मार्च निकाल लोगों को किया लामबंद

जलियांवाला बाग के इतिहास के साथ केंद्र की मोदी सरकार छेड़छाड़ कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:39 PM (IST)
पीएसयू ने रैलियां व कैंडल मार्च निकाल लोगों को किया लामबंद
पीएसयू ने रैलियां व कैंडल मार्च निकाल लोगों को किया लामबंद

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

जलियांवाला बाग के इतिहास के साथ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा की छेड़छाड़ खिलाफ और इस धरोहर की एतिहासिक पचहान बहाल करवाने के लिए नौजवान भारत सभा और पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर 28 सितंबर को लगाए जा रहे पक्के मोर्चो की तैयारियां के लिए गांव हरीके कलां, खिड़कियांवाला, हराज, थांदेवाला, झबेलवाली, मड़मल्लू आदि गांवों में मीटिगें, रैलियां और कैंडल मार्च करके सभा की तरफ से पंफ्लेट बंटे गए व बड़ी संख्या में नौजवानों को अमृतसर पहुंचने की अपील की गई। जानकारी देते नौजवान भारत सभा सूबा महासचिव मंगा आजाद, हरजिदर, विजय कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी हकूमत सोची समझी साजिश के अंतर्गत इतिहास को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को घटे जलियावाला बाग के शौर्यगाथा के शहीदों को याद करने के लिए हर वर्ष लाखों लोग शहादत स्मारक पर नमन करने आते हैं। इस मौके पर हरमन, हरप्रीत, जीवन,पवित्र सिंह, लवप्रीत, गगनदीप व काला आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।

पावरकाम मुलाजिमों ने फूंकी सरकार की अर्थी संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

शहर के कोटकपूरा रोड स्थित पावरकाम दफ्तर के समक्ष वीरवार को पंजाब राज बिजली बोर्ड इप्लाइज और पेंशनर्स तालमेल संघर्ष समिति के आह्वान पर पावरकाम मुलाजिमों और पेंशनरों ने सांझे तौर पर सरकार खिलाफअर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं कर देती तब तक सरकार के खिलाफ रोष धना जारी रहेगा। कर्मचारी अपना हक लेकर ही रहेंगे, इसके लिए कुछ भी करना पड़े।

chat bot
आपका साथी