आठ दिन से डाक्टर हड़ताल पर, मरीज परेशान

छठे पे कमिशन के खिलाफ डाक्टरों की चली आ रही हड़ताल सोमवार को जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 10:11 PM (IST)
आठ दिन से डाक्टर हड़ताल पर, मरीज परेशान
आठ दिन से डाक्टर हड़ताल पर, मरीज परेशान

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : छठे पे कमिशन के खिलाफ डाक्टरों की चली आ रही हड़ताल आठवें दिन में पहुंच गई है। सरकारी डाक्टरों की तरफ से एनपीए में कटौती तथा बेसिक पे के साथ डी लिक करने के विरोध में सिविल अस्पताल मुक्तसर में हड़ताल जारी है तथा सरकार के खिलाफ धरना दिया जा रहा है। डाक्टरों की तरफ से सोमवार को आठवें दिन भी हड़ताल रखी गई। इस दौरान डाक्टरों ने केवल इमरजेंसी केसों की ही जांच की और ओपीडी बंद रखकर अपना रोष जताया। जिससे की अस्पताल में आने वाले मरीजों की समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस दौरान डाक्टरों ने कहा कि वह अपने जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करते हैं। सरकार द्वारा उनको उत्साहित करने की बजाए उनका हौसला परस्त करने की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर स्टाफ नर्स यूनियन, फार्मेसी अधिकारी यूनियन, लैब टेक्नीशियन यूनियन, एक्स-रे विभाग यूनियन, पीसीएसएम, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी डाक्टरों की तरफ से शमूलियत की गई। इस अवसर पर सीनियर मेडीकल अधिकारी डा. सतीश कुमार की तरफ से छठे पे कमिशन की गलतियों को दूर करने, कच्चे मुलामिज पक्के करने, पेंशन स्कीम बहाल करने की मांगे सरकार के आगे रखी है तथा मांगों को पूरा न करने पर संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी है।

इस मौके पर जिला प्रधान पीसीएसएस एसोसिएशन डा. अर्पनदीप सिंह बराड़, एसएमओ डा. सतीश गोयल, डा. वंदना बांसल, डा. बलजीत कौर, डा. आलमजीत सिह, डा. भारत भूषण, डा. गुरवीर कौर, डा. राजिदर सिंह, डा. दुपिदर सिंह, अनुभव खट्टर, अमनदीप सोढी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी