महंगाई के विरोध में सड़क पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन

दिनों-दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल तथा गैस के दामों को लेकर किया गया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 04:15 PM (IST)
महंगाई के विरोध में सड़क पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन
महंगाई के विरोध में सड़क पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : दिनों-दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल तथा गैस के दामों को लेकर जहां हर कोई परेशान है वहीं वहीं अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर वीरवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जगजीत सिंह हनी फत्तनवाला के नेतृत्व में कांग्रेसी कोटकपूरा रोड पर जाम लगाकर केंद्र सरकार खिलाफ रसोई गेस, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सड़क पर सिलेंडर रख उस पर बैठ कर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी की। हनी फत्तनवाला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के कारण हर व्यक्ति परेशान है। भाजपा के कार्यकाल में महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ तो किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, मगर सरकार द्वारा किसानों की एक नहीं सुनी जा रही है। हर वर्ग का महंगाई के बोझ के चलते कचूमर निकलता जा रहा है। केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाकर लोगों का ध्यान किसान आंदोलन से हटाना चाहती है। लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। सभी वर्गों के लोग केंद्र सरकार की नीतियों से परेशान हो चुके हैं। प्रदर्शन में पूर्व चेयरमैन मनजीत सिंह फत्तनवाला, पार्षद राजबीर सिंह बिट्टा गिल, पार्षद जसविदर सिंह मिटू कंग, पार्षद गुरप्रीत सिंह बराड़, इकबाल सिंह संगूधौण, रणजीत सिंह, सरपंच बलकार सिंह, विरसा सिंह, विशालदीप, करनदीप, रमेश शर्मा, बोहड़ सिंह, सरदमन सिंह, जसप्रीत सिंह समेत बड़ी गिनती में कांग्रेसी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी