दस दिन से जमा है सीवरेज का पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन

माघी मेले से पहले सीवरेज सिस्टम को पूरी तरह से सही करने के दावों की पोल खुल गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:02 PM (IST)
दस दिन से जमा है सीवरेज का पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन
दस दिन से जमा है सीवरेज का पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

माघी मेले से पहले सीवरेज सिस्टम को पूरी तरह से सही करने वाले दावों की पोल खुल रही है। शहर में सीवरेज की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है लेकिन विभाग की इस तरफ कोई नजर नहीं है। शहर की अबोहर रोड पर पठेला मार्बल के नजदीक 10 दिनों से सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। बार-बार रिपोर्ट लिखवाने के बाद भी विभाग की तरफ से सफाई का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। जिससे परेशान होकर वहां स्थित दुकानदारों ने रोष प्रदर्शन किया।

दुकानदारों अशोक दहिया, रवि कुमार, हजूर सिंह मक्कड़, महेंद्र सिंह, नवदीप सिंह, सोम प्रकाश बांसल, तारा चंद आदि ने बताया कि उनके द्वारा बार-बार पूर्व कांग्रेस पार्षद बिटा को इस बारे में जानकारी दी। इसके अलावा विभाग में भी कई बार रिपोर्ट लिखवाई गई। उन्होंने बताया कि गंदा पानी उनकी दुकानों के आगे जमा है जिस कारण बदबू के कारण उनका बुरा हाल है। दुकानदारों ने बताया कि मेला होने के कारण बाहर से काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है। सीवरेज के गंदे तथा बदबू के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण उन्होंने परेशान होकर रोष प्रदर्शन किया।

इस बारे में जब पूर्व पार्षद बिटा से पूछा गया तो पहले तो उन्होंने मामले की जानकारी न होने के बारे में बताया, लेकिन जब उनका पूछा गया कि उनके वार्ड का मसला है। उन्होंने बताया कि आसपास रुढियां होने कारण वह सीवरेज में चली जाती है जिस कारण सीवरेज जाम हो जाता है। इनसेट

समस्या की जानकारी नहीं, जल्द होगी सफाई : एत्सईएन एक्सईन अमृतपाल सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। वह अभी कर्मचारियों को भेजकर सीवरेज की सफाई करवा देते हैं। ----- रोहित कुमार

chat bot
आपका साथी