बिजली संशोधन बिल 2020 रद करवाने के लिए किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे बिजली संशोधन बिल 2020 को रद करवाने के लिए प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:38 PM (IST)
बिजली संशोधन बिल 2020 रद करवाने के लिए किया प्रदर्शन
बिजली संशोधन बिल 2020 रद करवाने के लिए किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे बिजली संशोधन बिल 2020 को रद करवाने के लिए सीपीएस, सीटू, कुल हिद खेत मजदूर यूनियन तथा कुल हिद किसान सभा की तरफ से काला दिवस मनाया गया।

सीपीएम के नेता कामरेड तरसेम लाल, सीटू नेता कामरेड इंद्रजीत, कुल हिद खेत मजदूर यूनियन के नेता मेजर सिंह सीरवाली, मलकीत सिंह फत्तनवाला, जंगीर सिंह, सुखदेव सिंह रुपाणा, भारत निर्माण मजदूर यूनियन के राज्य नेता कुलवंत सिंह सीरवाली ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारों ने बिजली बोर्ड को पूरी तरह निजी हाथों में देने के लिए तैयारी कर ली है। इस कारण उन्होंने बिजली संशोधन बिल 2020 तैयार किया है। इसको बिजली कर्मचारी, खेत मजदूर तथा किसान यूनियन की तरफ से लागू नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इससे मध्यम वर्ग तथा गरीब की जेब पर ओर अधिक बोझ बढ़ेगा। कारपोरेशन घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार गरीबों तथा मध्यम व कर्मचारी विभाग पर बोझ बढ़ा रही है जिसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिन गरीबों के रोजगार बंद हो गए है उन्हें 7500 रुपये प्रति माह, मजदूर तथा किसान के कर्जे माफ करने, मनरेगा का साल में दो सौ दिन कार्य देने आदि की मांग की। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, मेजर सिंह, जंगीर सिंह, कपूर सिंह, मिट्ठू सिंह, हरमीत कौर, किदर कौर, धर्मपाल, लक्ष्मण सिंह, सुरजीत सिंह, कमलदास, खरैती लाल, रुकमदास आदि उपस्थित थे।

मलोट में भी बिजली कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली संशोधन बिल को रद्द करने की मांग की।

इस मौके पर बिकर सिंह, तलविदर सिंह, चौधर सिंह, नत्था सिंह, मुखत्यार सिंह, बलजीत सिंह, जसवीर सिंह, केवल शर्मा, सुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी