एक माह से नहीं मिला गेहूं, राशन डिपो के समक्ष लोगों ने किया प्रदर्शन

गांव चक्क गांधा सिंह वाला में गेहूं व दाल न बांटने के रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:44 AM (IST)
एक माह से नहीं मिला गेहूं, राशन डिपो के समक्ष लोगों ने किया प्रदर्शन
एक माह से नहीं मिला गेहूं, राशन डिपो के समक्ष लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

गांव चक्क गांधा सिंह वाला में गेहूं व दाल न बांटने के रोष स्वरूप नौजवान भारत सभा की अगुआई में लोगों द्वारा राशन के डिपो के समक्ष रोष प्रदर्शन किया गया। गांव वासियों ने बताया कि एक माह पहले सरकार द्वारा मुफ्त भेजी गई दाल व गेहूं अभी तक बांटी नहीं गई जिस कारण कार्डधारिकों में भारी रोष पाया जा रहा है।

नौजवान भारत सभा की प्रदीप कौर, मजदूर आगू मनजीत कौर, बलवंत सिंह, मंदर सिंह, हरपाल सिंह आदि ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान प्रति व्यक्ति 25 किलों गेहूं तथा पांच किलो चने की दाल भेजी गई थी। गेहूं व चने की दाल को डिपो पर आए एक माह से ज्यादा हो गया लेकिन अभी तक लोगों को नहीं बांटी गई। जिसके चलते लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। लोगों ने पंजाब सरकार तथा फूड सप्लाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी की अगर राशन जल्द नहीं बांटा गया तो बरीवाला के फूड सप्लाई दफ्तर का 24 अक्टूबर को घेराव किया जाएगा।

नौजवान भारत सभा के सूबा सचिव मंगा आजाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान विरोधी कृषि सुधार कानून जनतक वंड प्रणाली को प्रभावित करेंगे। अगर किसानों के अनाज की खरीद बंद हो गई तो बड़ी कंपनियां अनाज स्टोर करेगी। इसके लिए कंपनियां लोगों को सस्ता अनाज नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत लोग डिपुओं के सस्ती गेहूं पर निर्भर करते है। इसके साथ ही नौजवानों ने किसानों के धरनों में शामिल होकर उनका साथ देने का ऐलान किया।

इस मौके पर सुखविदर कौर, बग्गा सिंह, सतिबीर सिंह, राजा सिंह, हरपाल कौर, गुरमेल कौर मेघा सिंह, मनप्रीत सिंह व सीता कौर आदि

उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी