दुकानदारों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका

एक और किसानों द्वारा खेती बिल को लेकर केंद्र सरकार कका विरोध जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:34 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:34 PM (IST)
दुकानदारों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका
दुकानदारों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका

संवाद सूत्र, दोदा (श्री मुक्तसर साहिब)

एक और किसानों द्वारा खेती बिल को लेकर केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है। वहीं अब गांव वासी तथा शहर के लोग भी किसानों का पूरा साथ दे रहे हैं तथा केंद्र सरकार को बिल रद्द करने की मांग की जा रही है। रविवार को दुकानदार यूनियन द्वारा जगदीश कटारिया की अगुआई में समूह दुकानदारों के साथ बैठक की गई जिसमें सभी दुकानदारों ने किसानों को समर्थन देने का फैसला लिया तथा केंद्र सरकार की गलत नीतियों की निदा की। इस अवसर पर गांव काऊनी के मौड़ सड़क पर केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका गया।

इस अवसर पर चरण सिंह, पंच बोहड़ सिंह, भूपा सिंह, हैप्पी कटारिया, भोला सिंह, कौर सिंह, मोहित गर्ग, परमजीत सिंह, रमन कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, भाग सिंह, मक्खन सिंह, भिदा सिंह, सुखदेव सिंह, जग्गा सिंह, पम्मा कटारिया, गुरजंट सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी