दो दिन में माइनर में पूरा पानी नहीं मिला तो नेशनल हाईवे जाम करेंगे : किसान

बीते एक वर्ष से कर्मगढ़ माइनर में नामात्र पानी आने से चार हजार एकड़ रकबा फसल सूखने के कारण किसानों परेशान है। इसको लेकर किसानों ने रोष प्रदर्शन किया। नहरी विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का जल्द हल न हुआ तो वह नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर रोष प्रदर्शन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:59 PM (IST)
दो दिन में माइनर में पूरा पानी नहीं मिला तो नेशनल हाईवे जाम करेंगे : किसान
दो दिन में माइनर में पूरा पानी नहीं मिला तो नेशनल हाईवे जाम करेंगे : किसान

संवाद सूत्र, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब) : बीते एक वर्ष से कर्मगढ़ माइनर में नामात्र पानी आने से चार हजार एकड़ रकबा फसल सूखने के कारण किसानों परेशान है। इसको लेकर किसानों ने रोष प्रदर्शन किया। नहरी विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का जल्द हल न हुआ तो वह नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर रोष प्रदर्शन करेंगे। हलका मलोट के चार गांवों कर्मगढ़, डबवालीढाब, बुर्ज सिधवां तथा शाम खेड़ी के किसानों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया और बताया कि एक वर्ष से कर्मगढ़ माइनर में पानी नामात्र आने से उनकी हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो रही है। बार-बार विभाग के पास फरियाद लगाई है, लेकिन उनकी समस्या को कोई भी हल नहीं हुआ। किसानों ने बताया कि बीते एक वर्ष से माइनर में पानी पूरा नहीं आ रहा है, जिससे की उनकी नरमे की फसल तथा अन्य फसलें प्रभावित हो रही है। अब धान की फसल लगाने का समय भी है, इसलिए पानी की काफी जरूरत है, मगर माइनर में पानी न आने के कारण किसानों को जमीनी पानी लगाना पड़ रहा है। जमीनी पानी सही न होने के कारण उनकी फसल खराब हो रही है। इसके अलावा डीजल के दाम भी काफी बढ़ गए हैं, जिससे की छोटा किसान कर्जे में डूबता जा रहा है। उनको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांवों के सभी किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में माइनर में पूरा पानी न मिला तो वह हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी