पेट्रो पदार्थो के रेट में वृद्धि के खिलाफ फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूींका गा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:06 AM (IST)
पेट्रो पदार्थो के रेट में वृद्धि के खिलाफ फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
पेट्रो पदार्थो के रेट में वृद्धि के खिलाफ फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

संवाद सूत्र, दोदा (श्री मुक्तसर साहिब)

पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हलका गिद्दड़बाहा के गांव चोटियां के सरपंच जसविद्र सिंह की अगुआई में पंचायत तथा अन्य नेताओं ने प्रधान मंत्री नरिदर मोदी का पुतला फूंका।

जसविदर सिंह ने कहा कि एक तो पहले ही कोरोना वायरस के कारण लोगों के काम बंद हैं। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के रेटों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। इससे महंगाई में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि जो भी किसान विरोधी फैसले लिए गए है। उन्हें तुरंत वापिस लिया जाए तथा पेट्रोल डीजल के रेटों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लिया जाए।

इस मौके पर पंच गुरमेल सिंह, पंच लखवीर सिंह, नंबरदार बिदर सिंह, पंच हरदेव सिंह, किसान नेता आत्मा सिंह, मंदर सिंह, रणजीत सिंह, छिदरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी