राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम करवाया

डीएवी कालेज मलोट में प्रिसिपल डा. एकता खोसला की अगुआई में समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:19 AM (IST)
राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम करवाया
राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम करवाया

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

डीएवी कालेज मलोट में प्रिसिपल डा. एकता खोसला की अगुआई में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एनएसएस विभाग की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह करवाया गया।

उन्होंने बताया कि यह दिन लौह पुरुष सरदार पटेल की जन्मदिवस के संबंध में मनाया जाता है। सरदार पटेल ने भारतीय गणराज्य का निर्माण करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सरदार पटेल ने देश के प्रथम उप प्रधान मंत्री तथा गृह मंत्री के रूप में देश का मार्ग दर्शन किया था। वर्ष 2014 से सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। कालेज के इस समागम में कुछ विद्यार्थियों पर कालेज का स्टाफ उपस्थित हुआ।

इस अवसर पर एनएसएस विभाग के प्रोग्राम अधिकारी डा. जसबीर कौर, प्रो. राम मनोज शर्मा, प्रो. रिपू तथा प्रो. विक्की कालड़ा व स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी