कोरोना से बचने लिए सावधानियां जरूरी

मिशन फतेह के अधीन डीसी अराविद कुमार की हिदायतों पर लोगों को कोरोना को खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:46 PM (IST)
कोरोना से बचने लिए सावधानियां जरूरी
कोरोना से बचने लिए सावधानियां जरूरी

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

मिशन फतेह के अधीन डीसी अराविद कुमार की हिदायतों पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाने लिए सेहत विभाग के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा लगातार गतिविधियां की जा रही हे। डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए इंटर राज्य की सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है।

बाहर के राज्यों से आने वाले व्यक्तियों संबंधी पूरी जानकारी हासिल की जा रही है। इसकी सूचना जिला प्रशासन तथा सेहत विभाग को दें ताकि जो दूसरे राज्यों से अगर कोई व्यक्ति आता है तो उसके कोरोना वायरस से संबंधित टेस्ट लिए जा सके। उन्होंने सेहत विभागों को हिदायत की है कि जिले में कोरोना जैसी समस्या को कंट्रोल करने लिए घर घर जाकर स्क्रीनिग की जाए तथा कोरोना वायरस के बचाव संबंधी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। डीसी ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने लिए सेहत विभाग के नियमों अनुसार वह अपने हाथ कुछ समय के बाद साफ करते रहे तथा घर से बाहर जाते समय अपने मुंह पर मास्क जरुर लगाए तथा भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से गुरेज करे।

chat bot
आपका साथी