सुविधाएं बंद करने का विरोध

सेवा मुक्त हुए पावरकॉम मुलाजमों की वर्किंग कमेटी की बैठक प्रधान प्रकाश सिंह की प्रधानगी में हुई। इस अवसर पर नेताओं ने वायरस जैसी भयंकर बीमारी के कारण बीते लगभग 70-75 दिनों दौरान देश के अंदर समूची आर्थिकता पर असर पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:22 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:22 PM (IST)
सुविधाएं बंद करने का विरोध
सुविधाएं बंद करने का विरोध

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

सेवा मुक्त हुए पावरकॉम मुलाजमों की वर्किंग कमेटी की बैठक प्रधान प्रकाश सिंह की प्रधानगी में हुई। नेताओं ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बीते लगभग 70-75 दिनों में देश की आर्थिकता पर असर पड़ा है। पंजाब सरकार द्वारा इस पर गंभीरता से नहीं सोचा। डिवीजन सचिव मेघ राज बुट्टर ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार मुलाजिम, मजदूरों को बीते लंबे समय से मिलती सहूलियतों को बंद करना शुरु रक दिया है इससे लिए हमें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेंशनों तथा वेतन में की जा रही कटौती के कारण उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

इस मौके पर इकत्र सिंह, साधू राम शर्मा, शमशेर सिंह, हरमंदर सिंह तथा सुरिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी