रोपड़ के साक्षात चहल को मिला पहला स्थान

युवाओं को प्रोत्साहित करने की परंपरा को ध्यान में रखते भोतिकी प्रशनोतरे प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:34 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:50 PM (IST)
रोपड़ के साक्षात चहल को मिला पहला स्थान
रोपड़ के साक्षात चहल को मिला पहला स्थान

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

युवाओं को प्रोत्साहित करने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए डीएवी कॉलेज और मोहाली के सहयोग से भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर की भौतिकी प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व प्रिसिपल डॉ एकता खोसला की देखरेख में भौतिकी विभाग के प्रमुख प्रो. सुदेश ग्रोवर ने किया। इस कार्यक्रम में 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 750 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

मोहाली के डॉ. अरविद शर्मा और शिक्षा रत्न पुरस्कार विजेता जसविदर सिंह ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया और प्रतिभागियों को इस तरह के आयोजनों के महत्व के बारे में बताया। सभी विशिष्ट अतिथियों और कर्मचारियों ने प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में साक्षात चहल रोपड़ को पहला स्थान, दीपक यादव, गुवाहाटी को दूसरा और खुशी मालवीय, रोपड़ को तीसरा स्थान मिला।

chat bot
आपका साथी