हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से व्यक्ति झुलसा

बठिडा रोड स्थित गुरतेग बहादुर नगर में बुधवार को एक व्यक्ति बिजली की तारों की चपेट में आने से झुलस गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:59 PM (IST)
हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से व्यक्ति झुलसा
हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से व्यक्ति झुलसा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : बठिडा रोड स्थित गुरतेग बहादुर नगर में बुधवार को एक व्यक्ति हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से 20 फीसद झुलसा गया। जानी सिगला वासी नारंग कालोनी जो कि सोलर सिस्टम लगाने का कार्य करता है। वह बुधवार को गुरतेग बहादुर नगर गली नंबर आठ बठिडा रोड पर किसी के घर सोलर सिस्टम लगा रहा था। इस दौरान वह घर के बाहर से निकल रही हाई वोल्टेज की तारों की चपेट में आ गया। जिससे की वह 20 फीसद तक झुलस गया। जिसे मुक्तसर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने बताया कि पीड़ित की हालत अब खतरे से बाहर है। इस हादसे में पीड़ित का मुंह तथा हाथ बुरी तरह से झुलस गए हैं। आसपास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जानी सिगला के हाईवोल्टेज की चपेट में आने से तारें आपस में जुड़ गई। जिससे की जिस घर में वह कार्य कर रहा था उस घर के इलेक्ट्रोनिक्स की सभी चीजें जल गई। इसके अलावा आसपास के घरों का इलेक्ट्रोनिक्स का समान तथा नजदीक ही स्थित के स्कैन सेंटर की कुछ मशीने भी इस हादसे में खराब हो गई।

मोहल्लावासियों ने की प्रशासन से तारें दूर करने की अपील

मोहल्लावासियों ने प्रशासन से अपील की है कि रिहायशी इलाके में डाली गई इन तारों से हमेशा ही खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि हाई वोल्टेज की इन तारों की वजह से पहले ही हादसे हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा इसके बावजूद भी कोई सबक नहीं लिया है। जिस कारण मोहल्लावासी काफी परेशान है। मोहल्लावासियों ने बताया कि यह तारे बहुत ही ज्यादा नीची है। जिस कारण हादसे का डर बना रहता है। मोहल्लावासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वह इन तारों को रिहायशी इलाके से दूरे करें ताकि कोई बड़ी घटना होने से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी