डीसी दफ्तर के सामने गरजे पटवारी व कानूनगो

दी रेवेन्यू कानूनगों यूनियन की तरफ से पंजाब के निमंत्रण पर पूरे जिले में अपनी मांगों को लेकर सुबह 11 बजे से लेकर दो बजे तक धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 04:54 PM (IST)
डीसी दफ्तर के सामने गरजे पटवारी व कानूनगो
डीसी दफ्तर के सामने गरजे पटवारी व कानूनगो

संवाद सहयोगी, मुक्तसर साहिब

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन, दी रेवेन्यू कानूनगों यूनियन की तरफ से पंजाब के निमंत्रण पर पूरे जिले में अपनी मांगों को लेकर सुबह 11 बजे से लेकर दो बजे तक तहसील स्तरीय धरना लगाया गया। इस दौरान मुक्तसर, मलोट, गिद्दड़बाहा में पटवारियों ने धरने लगाकार सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। मुक्तसर में डीसी दफ्तर के समक्ष धरना लगाकर पटवारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया वक्ताओं ने बताया कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। जिसके विरोध में वह वीरवार तथा शुक्रवार को 11 बजे से लेकर दो बजे तक पंजाब सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगों को न माना तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटवारियों की मांगे तीन हजार खाली असामियां, 18 माह का प्रशिक्षण को सेवाकाल में शामिल करना, माल विभाग में नई भर्ती 1227 पटवारियों का परखकाल समय तीन वर्ष की बजाए दो वर्ष करना, साफ्टवेयर तथा कंप्यूटर मुहैया करना के अलावा स्टेशनरी भत्ता, दफ्तरी भत्ते में वृद्धि करना आदि मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस मौके पर पूर्व पंजाब प्रधान ओम प्रकाश थिद, हरबंस सिंह, मनप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह सोढी, गुरमेल सिंह खोखर, शमिदर सिंह, गिद्दड़बाहा से नरिदर कुमार दुग्गल, सुरजीत सिंह, हरजिदर सिंह, रुपिदर सिंह, जसकरण सिंह, जसविदर सिंह, सुखमंदर सिंह, रजिदर सिंह, स्वर्णजीत सिंह, हरजिदर सिंह, गुरभेज सिंह, रजिदर सिंह, गुरसेवक सिंह, रजिदर कुमार, राहुल कुमार, मनप्रीत गर्ग, देवेश पटवारी, सुभाष बांसल पटवारी और नंबरदार यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी