पटवार यूनियन ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

नंबरदार यूनियन ने सांझे तौर पर सूबा बाडी के आदेश पर पंजाब सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:09 PM (IST)
पटवार यूनियन ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
पटवार यूनियन ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) :दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब, दी कानूनगो यूनियन व पंजाब राज डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन, रिटायर्ड कर्मचारी यूनियन व नंबरदार यूनियन ने सांझे तौर पर सूबा बाडी के आदेश पर पंजाब सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसकी अगुआई तहसील प्रधान सुरजीत सिंह उप्पल व रूपिदर सिंह बाठ धरना दिश गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं देती तो वह संघर्ष को ओर तेज करने के लिए मजबूर होंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि इस धरने में नायब तहसीलदार चरनजीत कौर, रिटायर्ड तहसीलदार गुरमेल सिंह व नायब तहीलदार अशोक कुमार ने विशेष तौर पर हाजरी लगवाई। इस मौके पर नरिदर कुमार दुग्गल, रतन लाल, सुखमंदर सिंह, कुलवविदर सिंह, जसकरण सिंह, निर्मल सिंह, बाबू सिंह, पवन कुमार, गुरचरन सिंह, दर्शन लाल, केवल, हरिदरपाल, मनप्रीत सिंह, रजिदर सिंह,गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, ओम प्रकाश, सुरिदर कुमार, बलजीत सिंह, नरेश कुमार,मंदर सिंह, जगसीर सिंह, शुभम बांसल, भलविदर सिंह आदि के अलावा अन्य पटवारी भी उपस्थित थे। संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) :दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब, दी कानूनगो यूनियन व पंजाब राज डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन, रिटायर्ड कर्मचारी यूनियन व नंबरदार यूनियन ने सांझे तौर पर सूबा बाडी के आदेश पर पंजाब सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसकी अगुआई तहसील प्रधान सुरजीत सिंह उप्पल व रूपिदर सिंह बाठ धरना दिश गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं देती तो वह संघर्ष को ओर तेज करने के लिए मजबूर होंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि इस धरने में नायब तहसीलदार चरनजीत कौर, रिटायर्ड तहसीलदार गुरमेल सिंह व नायब तहीलदार अशोक कुमार ने विशेष तौर पर हाजरी लगवाई। इस मौके पर नरिदर कुमार दुग्गल, रतन लाल, सुखमंदर सिंह, कुलवविदर सिंह, जसकरण सिंह, निर्मल सिंह, बाबू सिंह, पवन कुमार, गुरचरन सिंह, दर्शन लाल, केवल, हरिदरपाल, मनप्रीत सिंह, रजिदर सिंह,गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, ओम प्रकाश, सुरिदर कुमार, बलजीत सिंह, नरेश कुमार,मंदर सिंह, जगसीर सिंह, शुभम बांसल, भलविदर सिंह आदि के अलावा अन्य पटवारी भी उपस्थित थे। अध्यापकों प्रमोशन का दिए जा रहे आश्वासन पर जताया एतराज जताया

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब जिला इकाई मुक्तसर का एक वफद जिला प्रधान पवन कुमार की अगुआई में प्राइमरी विभाग की तरक्की के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखदर्शन सिहं बेदी को मिला। वफद की तरफ से जिला अधिकारी के पास एतराज जताते हुए दफ्तर की तरफ से जनवरी 2021 से ही तरक्की संबंधी विश्वास दिलाया जा रहा है कि लेकिन छह माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद तरक्की नहीं हो सकती। इस पर जिला अधिकारी की तरफ से वफद को उनको आश्वासन दिलवाया कि उच्चाधिकारियों की तरफ से प्रवानगी आने पर जल्द ही तरक्की का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिला नेता कुलविदर सिंह, पवन चौधरी, रवि कुमार, सुरिदर कुमार, रविदर कुमार ने बताया कि बीते मामलों में अधिकारियों की तरफ से रोस्टर रजिस्टर्ड, चुनाव जाब्ते आदि की आड़ में तरक्कियों को लटकाया गया है जिस कारण तरक्की के इच्छ़ुक अध्यापकों में निराशा के दौर में से निकल रहे है। नेताओं ने जिला अधिकारी की तरफ से मांग की कि इन तरक्की संबंधी बनती कार्रवाई करके प्राइमरी अध्यापकों को इनका बनता हक दिया जाए।

chat bot
आपका साथी