जिला शिक्षा अधिकारी से करेंगे कार्रवाई की मांग

पैरेंट्स एसोसिएशन मुक्तसर की तरफ से की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 04:56 PM (IST)
जिला शिक्षा अधिकारी से करेंगे कार्रवाई की मांग
जिला शिक्षा अधिकारी से करेंगे कार्रवाई की मांग

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

पैरेंट्स एसोसिएशन मुक्तसर की तरफ से की बैठक आयोजित की गई। जिला प्रधान पवन कुमार की अगुवाई में हुई बैठक में सीनियर मीत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि बच्चों के माता-पिता को स्कूलों द्वारा फीस जमा करवाने के लिए परेशान किया जा रहा है। स्कूल अपने लाभ के लिए फीसों की वसूली के लिए बच्चों के माता पिता पर लगातार दबाव बना रहे हैं। अभिभावक प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों के वेतन देने के पक्ष में हैं। ऐसा करने के लिए स्कूलों को पारदर्शिता दिखानी चाहिए। एसोसिएशन के नेताओं ने डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल की तरफ से कापियां वापस करने के लिए फीसें भरने की शर्ते से पलटने पर उनकी निदा की है।

जिला नेता पवन कुमार ने डीएवी पब्लिक स्कूल की तरफ से छात्राओं की कक्षाओं वाले ग्रुपों में अध्यापकों द्वारा पाए गए स्कूल के सूचना पत्र, जिसमें पहले फीस भरने फिर कापियों के बंडल प्राप्त करो लिखा हुआ है। जिला अधिकारियों के इस बारे में मुख्य मंत्री पंजाब के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखत रूप में देकर करवाई करने की मांग की जाएगी। एसोसिएशन ने अगली बैठक 16 अगस्त को करने के लिए कहा है उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान अगले एक्शन के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा।

इस मौके पर ब्रजेश गुप्ता, विकी खूंगर, राकेश बांसल, परमिदर सिंह, बलविदर सिंह, राकेश कुमार, गुरलाल सिंह, विजय कुमार, अमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, रमन कुमार, मनदीप कुमार, गुरसेवक सिंह, नीरज कुमार, विनोद कुमार, राजन, राहुल, अनुज, मनजिदर कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी