महामारी में अनाथ हुए बच्चों को आश्रम देगा सहारा : डा. परूथी

कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की संभाल करेगी मानवता सोसायटी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:24 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:24 PM (IST)
महामारी में अनाथ हुए बच्चों को आश्रम देगा सहारा : डा. परूथी
महामारी में अनाथ हुए बच्चों को आश्रम देगा सहारा : डा. परूथी

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : कोरोना से लाखों लोगों की जानें जा रही है, ऐसे में खून के रिश्ते भी पानी होने लगे हैं। वहीं मानवता की सेवा के लिए बहुत सी समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं।

बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों की सेवा संभाल लिए समर्पित समाजसेवी संस्था मानवता फाउंडेशन ने एलान किया है कि कोरोना महामारी के दौरान अगर बच्चे के माता पिता की मौत हो जाती है तो उसकी संभाल करने वाला कोई नहीं या कोई मां खुद कोरोना से पीडित है, अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर सकती। इस तरह के बच्चों को इस संस्था द्वारा लिंक रोड माडल टाऊन में स्थित चलाए जा रहे मानवता बाल आश्रम में सहारा दिया जाएगा, जोकि पंजाब सरकार द्वारा मानता प्राप्त है। चेयरमैन डा. नरेश परूथी ने बताया कि जिला बाल सुरक्षा यूनिट के सहयोग से जल्द ही इस आश्रम में लावारिस तथा गुम हुई लड़कियों लिए स्टे होम भी खोला जाएगा। गौरतलब है कि पिछले पांच सालों में इस जिले में लावारिस, अनाथ, गुम हुए तथा अनेकों बेसहारा लड़कियों का सहारा दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी