सीवरेज जाम का कारण बनते हैं प्लास्टिक लिफाफे

नगर कौंसिल गिद्दड़बाहा कीओर से पेपर बैग बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:05 AM (IST)
सीवरेज जाम का कारण बनते हैं प्लास्टिक लिफाफे
सीवरेज जाम का कारण बनते हैं प्लास्टिक लिफाफे

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

स्वच्छ भारत मुहिम तहत नगर कौंसिल गिद्दड़बाहा की ओर से कार्यसाधक अधिकारी जगसीर सिंह धालीवाल के नेतृत्व में पेपर बैग तैयार करके दुकानदारों व लोगों में वितरित किए गए। विभाग की ओर से इन पेपर बैग को बांटने का मकसद लोगों व दुकानदारों की ओर से रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल किए जा रहे प्लास्टिक के लिफाफों को बंद करवाना है।

नगर कौंसिल गिद्दड़बाहा के सेनेटरी इस्पेक्टर शमी घई ने बताया कि सरकार व विभाग के आदेशों पर नगर कौसिल गिद्दड़बाहा की ओर से पेपर बैग तैयार करवा कर लोगों व दुकानदारों को वितरित किए गए हैं। नगर कौंसिल गिद्दड़बाहा की ओर से इससे पहले भी कई बार प्लास्टिक लिफाफों का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी जारी की गई थी। इसके बावजूद दुकानदार इन लिफाफों को इस्तेमाल में ला रहे हैं।

उनके अनुसार प्लास्टिक के लिफाफे नालियों में फंस कर पानी के बहाव को रोकते है, जिससे कूंडा कर्कट सड़कों पर ही रह जाता है। जिससे सड़कों पर गढ्डे बन जाते हैं जोकि बाद में हादसों का कारण बनते हैं। उन्होंने बताया कि इन पेपर बैग को बांटकर दुकानदारों को जागरूक भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर सीएफ जगमीत सिंह, मोटीवेटर पवित्र सिंह, दिलबाग सिंह, सोनिया, हरप्रीत सिंह आदि मौजुद रहे।

chat bot
आपका साथी