मलोट की दाना मंडी में धान की आमद शुरू

दाना मंडी व फोकल प्वाइंट पर अभी भी उचित मात्रा में धान नहीं पहुंचा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
मलोट की दाना मंडी में धान की आमद शुरू
मलोट की दाना मंडी में धान की आमद शुरू

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

दाना मंडी व फोकल प्वाइंट पर अभी भी उचित मात्रा में धान न आने के कारण धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई। मलोट मार्केट कमेटी के अधीन मुख्य दाना मंडी मलोट के साथ ही किलियावली व पन्नीवाला की मंडी समेत कुल 73 खरीद केंद्र बनाए गए है।

मार्केट कमेटी के सचिव गुरप्रीत सिंह ने बताया की मार्केट कमेटी द्वारा किसानों के धान की खरीद के सारे प्रबंध पूरे कर लिए गए है। मंडियों व खरीद फोकल प्वाइंट पर पानी, लाइट व आरजी शौचालय का प्रबंध पूरे कर लिए है। सचिव गुरप्रीत सिंह ने बताया की मलोट मार्केट कमेटी के अधीन दाना मंडी मलोट के साथ ही किलियावली व पन्नीवाला की मंडी समेत कुल 73 खरीद केंद्र बनाए गए है। दाना मंडी में गाव भगवानपुरा के किसान कुलविदर सिंह ने बताया की दाना मंडी मलोट में पानी, लाइट के प्रबंध तो पूरे है, लेकिन सरकारी खरीद एजेंसी ने खरीद शुरू नहीं की। उन्होंने कहा कि पिछले गेहूं के सीजन में किसान भाइयों को गेहूं बेचने के लिए टोकन जारी हुए थे इस बार किसानों को धान बेचने के लिए पास के खरीद केंद्रों पर फसल को बेचने के लिए टोकन जारी किए जाए।

chat bot
आपका साथी