ब्लाक चक्क शेरे वाला में 30 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए

सिवल सर्जन डा. रंजू सिगला के अनुसार व सीएचसी चक्क शेरेवाला में कैंप लगाया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:24 PM (IST)
ब्लाक चक्क शेरे वाला में 30 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए
ब्लाक चक्क शेरे वाला में 30 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : सिवल सर्जन डा. रंजू सिगला के अनुसार व सीएचसी चक्क शेरेवाला के एसएमओ डा. सुनील बंसल का नेतृत्व में ब्लाक में विभिन्न स्थानों पर सैंपलिग और वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए मेडिकल अफसर डा. वरुण वर्मा ने बताया कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए समय पर सैंपलिग और वैक्सीनेशन बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोनों के मामलों में भले ही कमी आई है, परंतु सावधानियों का पालन करना बहुत जरूरी है। वैक्सीन लगवाने के साथ ही इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है और यह हर व्यक्ति के लिए जरूरी है।

डा. वर्मा ने बताया कि आज मेगा ड्राइव मुहिम के अंतर्गत ब्लाक में 30 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगा कर 5500 से अधिक लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। ब्लाक के गांवों भागसर, गंधड़, नंदगढ़, लक्खेवाली, वड़िग, हराज, नूरपुर कृपालके, चक्क काले वाला, कोटली देवन, चक्क जवाहरे वाला, हरिकलां, भुल्लर, समाघ, थांदेवाला, बूड़ा गुज्जर, रुपाना, धींगाना, चिबड़ावाली, चक्क मदरसा, महांबद्धर, बल्मगढ़, गोनियाना, हहूड़ियांवाली, बूढ़ीमल, लंडे रोडे, झबेलवाली, भंगेवाला, लुबानियांवाली, कानियांवाली व चक्क बाजा में वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। इन कैंपों के दौरान 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं और अपने आप को सुरक्षित करें। बीईई मनबीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क जरूर लगाने, भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे व कोरोना नियमों की पालन करें।

chat bot
आपका साथी